Aahar Jharkhand: 2024 झारखंड Ration Card आवेदन कैसे करें आवेदन की स्थिति जांचें नई सूची कैसे देखें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Aahar Jharkhand Portal:  झारखंड के प्रवासियों के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके द्वारा सरकार द्वारा खाद्य वितरण प्राप्त होता है  झारखंड के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखकर इस आधार पर APL जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं BPL जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे हैं AAY अंत्योदय अन्न योजना इसी प्रकार झारखंड राशन कार्ड को तीन भागों में विभाजित किया गया है

हमने अपने इस लेख में नीचे बताया हैं आप Aahar Jharkhand Portal का उपयोग कर राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देख पाएंगे आप अपना राशन कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं आधार कार्ड द्वारा अपना राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें नए राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है

Aahar Jharkhand राशन कार्ड सूची

Ration card jharkhand सूची में अपना नाम देखने के लिए दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें

  • सबसे पहले आपको झारखंड आहार पोर्टल पर जाना होगा
  • होम पेज पर ऊपर मेनू में लभूक के कार्ड की जानकारी विकल्प पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें आप पात्रता सूची पर क्लिक करें

Aahar Jharkhand

  • इस पेज पर मांगी गई जानकारी जिसमें जिले का नाम ब्लॉक का नाम डीलर का नाम कार्ड का प्रकार और किस साल की सूची देखनी है
  • दिए गए कैप्चा को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें

Ration card jharkhand 

Ration Card Details Check

राशन कार्ड विवरण देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें

  • Aahar Jharkhand पोर्टल https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर जाए
  • होम पेज पर ऊपर मेनू में राशन कार्ड विवरण विकल्प पर क्लिक करें

Aahar Jharkhand 

  • यहां पर आपको दो ऑप्शनों से राशन कार्ड विवरण देखने का विकल्प मिलेगा
  • पहले आप अपने जिले प्रखंड गांव कार्ड का प्रकार चुनकर राशन कार्ड विवरण देख सकते हैं
  • या आप सीधे अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज कर करें राशन कार्ड विवरण देख सकते हैं
  • नीचे दिए गए कैप्चा कोड को कॉलम में दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आपका Ration card jharkhand विवरण दिखाई देने लगेगा

Ration card jharkhand

E ration card jharkhand Download प्रकिरया 

  1. झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आहार पोर्टल पर जाकर ऊपर मेनू में लाभुक के कार्ड की जानकारी में राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करें
  2. दी गई जानकारी भरकर याद सीधे राशन कार्ड नंबर दर्ज करें
  3. दिए गए कैप्चा को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  4. अब आपका झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड होने के लिए तैयार है

Ration card jharkhand आवश्यक दस्तावेज

झारखंड राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है

  • सबसे पहले आपका आधार कार्ड
  • परिवार में जितने सदस्य राशन कार्ड में जोड़े जा रहे हैं सभी का आधार कार्ड
  • मुखिया के बैंक की पासबुक
  • मुखिया का फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

झारखंड राशन कार्ड प्रकार और पात्रता

राशन कार्ड प्रकार पात्रता
AAY आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए अंत्योदय योजना के तहत दिया जाता है।
PHH प्राथमिक परिवारों के लिए, जो आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में होते हैं।
NPHH गैर-प्राथमिक परिवारों के लिए जिनकी वार्षिक आय स्थिर होती है; इन्हें सब्सिडी वाली सामग्री नहीं मिलती।
सफेद राशन कार्ड उन लोगों के लिए जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक है।

 

Aahar Jharkhand: राशन कार्ड आवेदन

दी गई जानकारी के अनुसार आप खुद से ही अपने झारखंड राशन कार्ड का नया आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको दिए गए चरणों का पालन करना होगा

  • सबसे पहले आपको झारखंड आहार पोर्टल पर आ जाना होगा
  • यहां पर आपको होम पेज पर ही ऊपर ऑनलाइन सेवा में ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा

Aahar Jharkhand

  • ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा
Aahar Jharkhand
Aahar Jharkhand: oneyojana.in

 

  • इसमें आपको राशि राशन कार्ड आवेदन के लिए पंजीकरण करें विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा
Ration card jharkhand
Ration card jharkhand
  • इसमें दी गई जानकारी जैसे आपका नाम वर्ग जन्मतिथि मोबाइल नंबर आधार नंबर कार्ड का प्रकार जिला ब्लॉक पंचायत गांव दी गई सभी जानकारी भरे
  • अब अपने एक आधार कार्ड की फोटो को अपलोड करें
  • एग्री बटन पर क्लिक कर कर रजिस्टर करें
  • अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा
  • पासवर्ड आपका आधार कार्ड के लास्ट के 8 डिजिटल होंगे

Already Registered आवेदन करें 

जब आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते हैं तब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है

Aahar Jharkhand

  • अब आप पंजीकृत उपयोगकर्ता विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • आपके सामने एक नया फार्म खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आधार कार्ड के लास्ट 8  डिजिट दर्ज करें

Aahar Jharkhand

  • दिए गए कैप्चा को भारी और लॉगिन करें
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा इसमें आप दी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें
  • अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करें
  • दिए गए कैप्चा को भरने के बाद आवेदक को सफलतापूर्वक सबमिट करें
  • अब आपका झारखंड राशन कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हो चुका है
  • आवेदन की स्थिति जचने के लिए नीचे हमने इसके विषय में बताया है

Ration card status jharkhand

  • सबसे पहले आपको Aahar Jharkhand पोर्टल पर आ जाना होगा
  • यहां पर आपको होम पेज पर ऊपर नेवीगेशन मेनू में ऑनलाइन सेवा वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Aahar Jharkhand Ration Card Status

  • इसमें आपको आवेदन की स्थिति वाले विकल्प को चुनना होगा
  • यहां पर आप अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करेंगे या आवेदन करते समय जो आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिला था उसे दर्ज करेंगे

Aahar Jharkhand Ration Card Status

  • दिए गए कैप्चर को भरेंगे और नीचे सर्च बटन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने आपके झारखंड राशन कार्ड की स्थिति खुलकर आ जाएगी

Aahar Jharkhand पर उपलब्ध सेवाएं

आहर झारखंड निम्नलिखित सेवाओं को उपलब्ध कराता है

  • लाभूक के कार्ड की जानकारी
  • ग्रीन कार्ड
  • राशन वितरण
  • विक्रेता की जानकारी
  • राशन  कार्ड डाउनलोड
  • वन नेशन वन कार्ड (ONORC)
  • वितरण मशीन
  • आवंटन पॉलिसी
  • ऑनलाइन सेवा
  • ई-आहार पात्रिका
  • अतिरिक्त सेवाएं

Ration card jharkhand हेल्पलाइन नंबर

Food, Public Distribution & Consumer Affairs
Government of Jharkhand
HELPLINE NUMBER :-
18003456598

 

महत्वपूर्ण लिंक

Aahar Jharkhand Portal  Click Here
पात्रता सूचि (मासिक) Click Here
राशनकार्ड विवरण Click Here
ऑनलाइन आवेदन Click Here

 

Author

  • oneyojana.in

    मेरा नाम रजत कुमार है और मैं कुछ पिछले 5 वर्षों से सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी कोई इकट्ठा कर आप लोगों के साथ साझा करने का कार्य कर रहा हूं मुझे सरकारी योजनाओं के विषय में पढ़ना और उनकी जानकारी साझा करना अच्छा लगता है

    View all posts

Leave a Comment