Maharashtra Kishori Shakti Yojana 2024: महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य की बालिकाओं के हित में सोचते हुए उनको शारीरिक, मानसिक और भावात्मक रूप से सशक्त बनाने के लिए Maharashtra Kishori Shakti Yojana की शुरुआत की है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत, 11 से 18 वर्ष की आयु की किशोरियों (बालिकाओं) को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य की किशोरी यह ट्रेनिंग ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर ले सकती हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम Maharashtra Kishori Shakti Yojana के बारे में डिटेल में बात करने जा रहे हैं।अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इस योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे।
Maharashtra Kishori Shakti Yojana 2024
Maharashtra kishori Shakti Yojana को महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्ड धारकों के परिवार की बालिकाओं के बारे में सोचते हुए शुरू किया है। जो बालिकाएं गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों से आती हैं, सरकार उनको 11 वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक लाभान्वित करेगी। इस योजना से किशोरियों को शारीरिक, सामाजिक, मानसिक एवं भावात्मक रूप से मजबूत बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार हर किशोरी पर 1 वर्ष में ₹1,00,000 खर्च करेगी। राज्य सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेकर बालिकाएं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनेगी। जिससे वह अपना और अपने परिवार का विकास करने के लिए सक्षम बनेगी। जिससे लोगों की बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच में भी परिवर्तन हो सकेगा। इससे अतिरिक्त अन्य राज्य भी इस योजना से प्रेरित होंगे और किशोरियों के विकास करने के लिए जागरूक बनेंगे।
Kishori Shakti Yojana Overview
योजना का नाम | Maharashtra Kishori Shakti Yojana |
वर्ष | 2024 |
सम्बंधित विभाग | महिला एवं बाल विकास |
योजना से संबंधित राज्य | महाराष्ट्र राज्य |
लाभार्थी | महाराष्ट्र की 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग की किशोरिया |
योजना का उद्देश्य | किशोरियों का शारीरिक, सामाजिक, मानसिक और भावात्मक रूप से विकास करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | https://womenchild.maharashtra.gov.in/ |
Kishori Shakti Yojana Objective
सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि, जो बालिकाएं स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई छोड़ चुकी हैं और उनकी उम्र 11 से 18 वर्ष है तो सरकार ऐसी बालिकाओं को स्वास्थ्य गृह प्रबंध, अच्छा खाना खाने, मासिक धर्म के दौरान अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता और देखभाल के प्रति जागरूक किया जा सके। सरकारी योजना के तहत उन बालिकाओं को जो बीपीएल श्रेणी से आती हैं उनको औपचारिक और अनौपचारिक रूप से शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेकर बालिकाएं अपने जीवन में आने वाली समस्याओं और साथ-साथ अपने परिवार का विकास करने के लिए भी सक्षम बनेगी।
Kishori Shakti Yojana Important Points
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना को अभी अहमदनगर, अकोला, औरंगाबाद, भंडारा, चंद्रपुर, धुले, हिंगोली, जलगांव, जालना, लातूर, नंदुरबार, उस्मानाबाद, परभणी, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सांगली, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, ठाणे, वर्धा, वाशिम में शुरू किया गया है।
- राज्य सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा।
- किशोर बालिकाओं की हर 3 महीने बाद आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य जांच कर कर उनके स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। इस कार्ड में उनके शरीर से जुड़े सारे विवरण जैसे लंबाई, वजन और बॉडी मास आदि रखे जाएंगे।
- महाराष्ट्र सरकार इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष 3.8 लाख करोड़ की राशि जारी करेगी।
- जो बालिकाएं ऐसे परिवारों से आती हैं जो बीपीएल कार्ड धारक हैं और उनकी उम्र 11 से 18 वर्ष तक है तो ऐसी बालिकाओं को सरकार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनना चाहती है।
Kishori Shakti Yojana Features
- Maharashtra Kishori Shakti Yojana के अंतर्गत ऐसी बालिकाएं जो स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई छोड़ चुकी हैं और उनकी उम्र 11 से 18 वर्ष तक है तो सरकार उन बालिकाओं को शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और दैनिक जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी।
- इस योजना के तहत सरकार राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत से 18 किशोरी बालिकाओं को चुनकर विभागिय पर्यवेक्षण, ए.एन.एम व आंगनवाडी कार्यकर्ता से उनका प्रशिक्षण करायेगी।
- महाराष्ट्र सरकार इस योजना के अंतर्गत चुनी जाने वाली हर किशोरी पर 1 साल में ₹1000 खर्च करेगी।
- इस योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी स्तर पर आयोजित किए जाने वाले किशोरी मेंलो और किशोरी आरोग्य शिविरों जैसे कार्यक्रम में किशोरियों को पौष्टिक आहार के लिए जागरूक और व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- चयनित बालिकाओं को 1 वर्ष के अंदर 300 दिनों में 600 कैलोरी, 18 से 20 ग्राम प्रोटीन और उनके साथ-साथ अन्य पोषक तत्व दिए जाएंगे। जिससे उनका शारीरिक विकास ठीक प्रकार से हो सके।
- जिन बालिकाओं की उम्र 16 से 18 वर्ष से अधिक है और में पढ़ाई छोड़ चुकी हैं उन बालिकाओं को सरकार की ओर से स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Kishori Shakti Yojana Eligibility
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई हैं जो निम्नलिखित हैं:-
- आवेदन करने के लिए बालिका को महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- ऐसी किशोरिया (बालिकाएं) जिनकी उम्र 11 से 18 वर्ष है वे इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं।
- जो बालिकाएं बीपीएल कार्ड धारक परिवारों से आती हैं केवल वे ही इस योजना के अंतर्गत पात्र कहलाएंगे कहलायेंगी।
- इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बालिका की आयु 16 से 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।
Kishori Shakti Yojana Important Documents
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्कूल के शैक्षिक प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (TC)
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो)
Kishori Shakti Yojana Apply Process
जो भी किशोरी इस योजना के अंतर्गत पात्र है तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस योजना में आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं द्वारा ही किशोरियों के आवेदन किए जाएंगे आवेदन करने की प्रक्रिया हमने नीचे बताई है उसको ध्यानपूर्वक पढ़कर आप आवेदन कर सकती हैं:-
- इस योजना में महाराष्ट्र राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े कार्यकर्ता घर-घर जाकर पत्र किशोरी यो का चयन करने के लिए सर्वे करेंगे।
- जो बालिकाएं सर्वे के अंतर्गत चयनित होगी उनकी लिस्ट महिला एवं बाल विकास विभाग को भेज दी जाएगी।
- उसके बाद जो किशोर बालिकाएं चयनित होगी उनकी जांच की जाएगी। अगर विभाग द्वारा की गई जांच में आप योग्य साबित होती हैं तो आपको इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर कर दिया जाएगा।
- रजिस्टर बालिकाओं को किशोरी कार्ड प्रदान किए जाएंगे। जिसके तहत इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ से लाभान्वित हो सकेंगी।
यह भी पढ़ें –
1 thought on “Maharashtra Kishori Shakti Yojana 2024: पात्रता, लाभ, दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें”