Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024: सरकार देगी गरीब बेटियों को शादी में ₹12000, जानें कैसे करना होगा आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024: गुजरात सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मदद करने के लिए Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024 शुरू की गई है। Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024 के अंतर्गत जिस गरीब परिवार में बेटी की शादी होगी तो उस परिवार को सरकार की तरफ से ₹12000 की मदद दी जाएगी। जो परिवार इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नये आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Kuvarbai Nu Mameru Yojana के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं- जैसे आवश्यक दस्तावेज, पात्रता मानदंड और इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें? यह सारी अहम जानकारी हमने इस आर्टिकल में नीचे शेयर की है, इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024 क्या हैं?

Kuvarbai Nu Mameru Yojana गुजरात सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी के खर्चे में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत Direct Benefit Transfer (DBT) से यह ₹12000 की मदद सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए वर और बधू पक्ष की तरफ से कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देने होते हैं। डॉक्यूमेंट देने के बाद आप आसानी से सरकार द्वारा दी जा रही इस मदद का लाभ ले सकते हैं।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana का उद्देश्य 

Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024 को शुरू करने का गुजरात सरकार का मुख्य उद्देश्य उन गरीब परिवार की बेटियों की शादी में वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिसके चलते सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों एवं अनुसूचित जातियों के परिवार को समर्थन दिया जा सके। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) द्वारा ही यह सहायता धनराशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना को लेकर सरकार का उद्देश्य यह भी है कि सरकार बाल विवाह को हतोत्साहित करें और बेटियों के कल्याण में बढ़ावा दे सके। यह सहायता धनराशि विवाह में होने वाले खर्चों में मदद करेगी जिससे गरीब परिवार अपनी बेटियों को सम्मान पूर्वक विदा कर सकेंगे।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana के लिए पात्रता

इस योजना में आवेदन करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं, उन्हें जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें:-

  • कुवरबाई नू मामेरु योजना का लाभ लेने के लिए आपको गुजरात का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • एक परिवार की केवल दो लड़कियां इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने और लाभ लेने के लिए शादी के समय लड़की की उम्र कम से कम 18 वर्ष और दूल्हे की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी जरूरी है।
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय सीमा ₹6 लाख है।
  • शादी के दो वर्ष के अंतराल में ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
  • यदि कोई लड़की दोबारा शादी करती है तो, वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है।
  • 7 अनुचित जिलों द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
  • सात फेरा सामूहिक विवाह योजना एवं कुवरबाई नू मामेरु योजना दोनों के अंतर्गत लड़की लाभ ले सकती है। किंतु उसके लिए उसे सभी शर्तों को पूरा करना होगा।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Documents 

Kuvarbai Nu Mameru Yojana में आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने अति आवश्यक हैं:

  • आधार कार्ड (दुल्हन का)
  • सहायक दस्तावेज (दुल्हन के पिता का)
  • जीवित प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र (दुल्हन का)
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र (दुल्हन के पिता का)
  • दुल्हन का निवास का प्रमाण पत्र (निम्न में से कोई एक):
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • चुनाव कार्ड
  • बैंक पासबुक (दुल्हन की)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (दुल्हन की)
  • लिंग प्रमाण पत्र (दुल्हन का)
  • मामलतदार से जाति प्रमाण पत्र (दूल्हे का)
  • जन्म प्रमाण पत्र या जीवित प्रमाण पत्र (दूल्हे का)
  • विवाह समारोह का निमंत्रण
  • विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • दूल्हे और दूल्हे की संयुक्त फोटो

Kuvarbai Nu Mameru Yojana के लाभ

जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिनके घर में बेटियों की शादी हो रही है, गुजरात सरकार उन्हें इस योजना के तहत वित्तीय सहायता धनराशि प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) द्वारा दुल्हन के बैंक अकाउंट में सीधे ₹10000 की सहायता धनराशि ट्रांसफर कर दी जाती थी। किंतु अभी शादी को बढ़ाकर ₹12000 कर दिया गया है।

  • जिन बेटियों की शादी 1 अप्रैल 2021 के बाद हुई है, उनको सरकार की तरफ से ₹12000 की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • यह सहायता धनराशि एक परिवार में केवल दो बेटियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • जिनकी शादी 1 अप्रैल 2021 से पहले हुई है उन्हें सरकार की तरफ से ₹10000 की आर्थिक मदद दी जाती है।
  • सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मदद करना है।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply कैसे करें?

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply करने की आसान प्रक्रिया नीचे बताई गई है इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें:

  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको गुजरात ‘ई समाज कल्याण पोर्टल’ की ऑफिशल वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • यदि आप पहली बार रजिस्ट्रेशन करने आए हैं तो आपको “New User? Please Register Here!” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Registration
New Registration – Oneyojana.in
  • ई समाज कल्याण पोर्टल पर “Citizen Login” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके व्यक्तिगत पेज को लॉगिन करें।
Citizen Login
Citizen Login – Oneyojana.in
  • इतना करने के बाद योजनाओं की सूची आपके सामने आ जाएगी जिसमें से आपको कुवरबाई नू मामेरु योजना का चयन करना है।
  • फिर आपको फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • फॉर्म भर जाने के बाद आवेदन संख्या प्राप्त करने के लिए आपको इसे ऑनलाइन सबमिट करना होगा।
  • फार्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इतना करने के बाद अपने पास रिकॉर्ड रखने के लिए एक प्रिंट निकाल ले।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

  • एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको ई-समाज कल्याण पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद “Your Application Status” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Application Status
Application Status – Oneyojana.in
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी है।

status

  • इतना करने के बाद स्थिति जांचें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने पोर्टल प्रासंगिक जानकारी के साथ आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने शो हो जाएगा।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Related FAQs – 

Q1. कुवरबाई नु मामेरु योजना क्या है?

Kuvarbai Nu Mameru Yojana गुजरात सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी के खर्चे में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत Direct Benefit Transfer (DBT) से यह ₹12000 की मदद सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।

Q2. कुवरबाई नू मामेरू में कितने रुपए दिए जाते हैं?

  • जिन बेटियों की शादी 1 अप्रैल 2021 के बाद हुई है, उनको सरकार की तरफ से ₹12000 की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • जिनकी शादी 1 अप्रैल 2021 से पहले हुई है उन्हें सरकार की तरफ से ₹10000 की आर्थिक मदद दी जाती है।

यह भी पढ़ें –

Author

  • Vivek kumar

    मेरा नाम विवेक कुमार हैं और मे पिछले 3 वर्षों से सरकारी योजनाओ से जुड़ी जानकारी पर अध्ययन कर आप तक पहुचने का काम करता हूँ यदि आपको मेरे द्वारा लिखी किसी सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी चाहिए तो कमेन्ट या ईमेल के माध्यम से बात सकते हैं ।

    View all posts

Leave a Comment