Nrega up job card list: 2024 देखें नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करें अपने मोबाईल फोन से क्लिक कर प्रक्रिया को जाने?

Nrega up job card list 2024: उत्तर प्रदेश महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना यानी की Nrega up में बहुत सारे व्यक्ति कार्य करते हैं इन सभी व्यक्तियों के लिए Nrega up द्वारा जॉब कार्ड जारी किया जाता है जिसमें इन सभी का रिकॉर्ड दर्ज किया जाता है जिसमें उनका पैसा किस खाते में गया है और उनके द्वारा कितने दिवस कार्य किया गया है इन सभी की जानकारी जॉब कार्ड के अंदर रखी जाती है

Nrega up Job Card List देखें?

दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर आप उत्तर प्रदेश महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत अपनी लिस्ट और जॉब कार्ड को देख पाएंगे

  • सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर आना होगा
  • Home Page पर ऊपर Key Features Menu में मौजूद Reports के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब यहाँ State के लिंक पर क्लिक करें.

Nrega up Job Card List

  • अब एक नया पेज खुलकर आएगा जहां  “Panchayats GP/PS/ZP” विकल्प के ऊपर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत लिखा दिखाई देगा, उसमें से आपको “Gram Panchayats” पर क्लिक करना होगा।

Nrega up Job Card List

  • आपके सामने एक नया पेज खोल कर आएगा, उसमें आपको “Generate Reports” पर क्लिक करना होगा।

Generate Reports

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
  • इसमें आपको जिस साल की लिस्ट देखनी है उसे चुने अपना जिला चुने ब्लॉक चुने और अपनी ग्राम पंचायत चुने
  • उसके बाद नीचे प्रोसीड बटन पर क्लिक करें

Nrega up Job Card List

  • प्रॉफिट बटन पर क्लिक करते ही अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे
  • आपके सामने आप बहुत सारे ऑप्शन आएंगे इसमें से आपको Job card/Employment Register जहां लिखा दिखाई दे उसके ऊपर क्लिक करें

Job card/Employment Register

  • क्लिक करते ही आपके सामने आपके ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड लिस्ट आ जाएगी
  • इसमें आपको अपना नाम या अपने जॉब कार्ड नंबर के ऊपर क्लिक करना होगा

job card list

  • यहां पर आप अपने नाम के आगे जो जॉब कार्ड नंबर आ रहा है उसके ऊपर क्लिक कर दें
  • अब आपके सामने आपका जॉब कार्ड आ जाएगा इसे आप डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं

वित्तीय वर्ष 2024 से 25 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने नरेगा मजदूरों की प्रतिदिन निर्धारित मजदूरी को बढ़ाकर 237 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है इस दर को बढ़ाने का उद्देश्य बढ़ती महंगाई को देखकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) के मजदूरों के लिए किया गया है।

महत्वपूर्ण लिंक 

नरेगा ऑफिशल वेबसाइट क्लिक करें 
जॉब कार्ड लिस्ट देखें क्लिक करें
हमारी वेबसाइट oneyojna.in

Author

  • cropped android chrome 512x5121 1

    मेरा नाम udham singh हैं और मे पिछले 3 वर्षों से सरकारी योजनाओ से जुड़ी जानकारी पर अध्ययन कर आप तक पहुचने का काम करता हूँ यदि आपको मेरे द्वारा लिखी किसी सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी चाहिए तो कमेन्ट या ईमेल के माध्यम से बात सकते हैं ।

    View all posts

Leave a Comment