PM Kisan Tractor Yojana 2024: अब 50% सब्सिडी के साथ किसान खरीद पाएंगे अपना ट्रैक्टर

PM Kisan Tractor Yojana 2024 के तहत किसान 50% सब्सिडी के साथ अपना निजी ट्रैक्टर खरीद पाएंगे यह योजना प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना 2024 के अंतर्गत देश के किसानों को ट्रैक्टर खरीदने में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है इस योजना के तहत सरकार किसानों को 20% से 50% की सब्सिडी ट्रैक्टर खरीदने के लिए प्रदान करेगी इस योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को पूरा पढ़ें

PM Kisan Tractor Yojana: क्या है। 

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की भारत के किसानों को 20% से 50% तक की ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी प्रदान कर रही है।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लाभ

  • 20% से 50% तक ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी
  • आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए सब्सिडी योजना की शुरुआत की
  • 50% सब्सिडी और 50% लोन भी लेकर किसान अपना निजी ट्रैक्टर ले सकते हैं
  • योजना का लाभ प्रत्येक किसान को एक ही बार दिया जाएगा
  • नई तकनीक से किसान अपनी उपज अच्छे से कर पाएंगे और कम समय में कर सकेंगे

PM kisan tractor yojana के लिए पात्रता

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कुछ पत्रताएं निर्धारित की गई है जो निम्नलिखित हैं

  • सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किस को भारतीय निवासी होना आवश्यक है
  • किसान के पास सुबह की खेती योग्य जमीन होनी चाहिए
  • किसान की आय 1.5 लाख से ओपन नहीं होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाला किसान योजना में प्रथम बार आवेदन कर रहा हो अन्यथा सब्सिडी नहीं दी जाएगी

PM kisan tractor yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात फर्द और हिस्सा फाड़ जैसे कागज
  • बैंक की पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

PM kisan tractor yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की आधिकारिक वेबसाइट “pm kisan tractor yojana official website”
क्रमांक राज्य लिंक
1 अण्डमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) https://agri.and.nic.in/
2 आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) https://www.apagrisnet.gov.in/index.php
3 अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) https://agri.arunachal.gov.in/
4 असम (Assam) https://agri-horti.assam.gov.in/
5 बिहार (Bihar) https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Home
6 चंडीगढ़ (Chandigarh) https://chandigarh.gov.in/agriculture
7 दिल्ली (Delhi) http://www.degs.delhi.gov.in/agricult
8 गोवा (Goa) https://www.agri.goa.gov.in/
9 जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) https://jkapd.nic.in/
10 झारखंड (Jharkhand) https://www.jharkhand.gov.in/agriculture
11 कर्नाटक (Karnataka) https://www.jharkhand.gov.in/agriculture
12 केरल (Kerala) https://keralaagriculture.gov.in/en/1
13 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) https://farmer.mpdage.org/
14 महाराष्ट्र (Maharashtra) https://agriwell.mahaonline.gov.in/
15 मणिपुर (Manipur) https://manipur.mygov.in/group/depart
16 मेघालय (Meghalaya) https://megagriculture.gov.in/
17 ओडिशा (Odisha) https://agri.odisha.gov.in/
18 सिक्किम (Sikkim) https://sikkim.gov.in/departments/foo
19 तमिलनाडु (Tamil Nadu) https://www.tnagrisnet.tn.gov.in/
20 तेलंगाना (Telangana) https://agri.telangana.gov.in/
21 त्रिपुरा (Tripura) https://agri.tripura.gov.in/
22 उत्तरांचल (Uttaranchal) https://agriculture.uk.gov.in/
23 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) https://upagripardarshi.gov.in/Index
24 पश्चिम बंगाल (West Bengal) https://www.india.gov.in/website-agri

 

  • इस लिस्ट में आप अपने राज्य के अनुसार आगे दी गई लिंक पर क्लिक कर अपने राज्य की कृषि आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं
  • यहां पर आपको कृषि वाले विकल्प पर क्लिक कर ट्रैक्टर योजना को सेलेक्ट करना होगा
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे
  • सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आपको एक टोकन नंबर दिया जाएगा
  • जिसे लेकर आप अपने नजदीकी जिस कंपनी का आप ट्रैक्टर लेना चाहते हैं उसे एजेंसी पर जाएं
  • और अपना ट्रैक्टर रजिस्टर कारण या आप अपने ट्रैक्टर को फाइनेंस भी कर सकते हैं
  • आपके ट्रैक्टर की सब्सिडी कुछ समय बाद आपके खाते में भेज दी जाएगी

PM kisan tractor yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ट्रैक्टर पर सब्सिडी देने के लिए योजना की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत बहुत किस लाभकारी होंगे जो अपनी आर्थिक स्थिति के चलते ट्रैक्टर नहीं खरीद पा रहे थे अब वह अपनी फसल को और अच्छे से बढ़ा सकते हैं

Author

  • oneyojana.in

    मेरा नाम रजत कुमार है और मैं कुछ पिछले 5 वर्षों से सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी कोई इकट्ठा कर आप लोगों के साथ साझा करने का कार्य कर रहा हूं मुझे सरकारी योजनाओं के विषय में पढ़ना और उनकी जानकारी साझा करना अच्छा लगता है

    View all posts

Leave a Comment