PM awas yojana list मैं अपना नाम आप भी कैसे देख सकते हैं इसकी प्रक्रिया हमने अपने इसलिए में आपसे साझा की है प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची जारी कर दी गई है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों के नाम सूची में है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा
PM Suryoday Yojana 2024 के तहत एक करोड़ लोगों के घरों में लगेंगे सोलर पैनल, ऐसे करें आवेदन
यदि आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था और सूची का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दूं प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची जारी कर दी गई है PM awas yojana list ग्रामीण और शहरी दो अलग-अलग प्रकार से जारी की गई है ग्रामीण सूची अलग है और शहरी सूची अलग है हम यहां आपको दोनों प्रकार की सूची कैसे देख सकते हैं बताएंगे इसके लिए इसलिए को पूरा पढ़ें
PM awas yojana list Gramin 2024
PM awas yojana list ग्रामीण देखने के लिए आपको दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा तब आप आसानी से अपने ग्राम की प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची देख सकेंगे
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmayg.nic.in/ पर आज आना होगा
- अब आपके सामने PM awas yojana list- ग्रामीण का होमपेज खुल जाएगा.
- यहाँ ऊपर मेनू बार में मौजूद विकल्प Awassoft पर क्लिक करें.
- अब ड्रॉप डाउन मेनू में मौजूद आप Report विकल्प पर क्लिक करें.
अब आपको https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx पेज पर भेज दिया जाएगा.
- अब आपके सामने MIS Report का एक पेज खुल कर आएगा
- अब यह पर आप अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव का नाम का विकल्प चुने और योजना लाभ के सेक्शन में PRADHAN MANTRI AWAAS Yojana का चुनाव करें.
- आप कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
कैप्चा कोड भरकर सबमिट करने के बाद आपके सामने आपके ग्राम की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची खुलकर आ जाएगी इसमें आप देख सकते हैं कि आपके गांव में किस-किस को पक्का मकान आवंटित किया गया है
PMAY-G Beneficiary सूची शहरी देखने की प्रक्रिया
यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूची देखना चाहते हैं नीचे दिए गए चरणों का पालन कर कर आसानी से देख सकते हैं
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmayg.nic.in/ पर आ जाना
- इसके बाद आपके सामने एक होमपेज खुल जाएगा।
- यहां ऊपर Menu वियकल्प में Aawassoft के विकल्प को ढूंढे और क्लिक करें।
- जैसे ही आप Aawassoft के विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक ड्रॉपडाउन Menu खुलेगा।
- इस मेनू में आप Report के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- अब आपके सामने rhreprting Report खुलकर आएगा
- यहां आप नीचे की तरफ और H अनुभाग में जाएं।
- H अनुभाग में आपको Beneficiary Details For Verification का विकल्प दिखेगा, उसके ऊपर क्लिक करें
- अब आपके सामने PM आवास MIS report का एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आप अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, और कैप्चा दर्ज करें।
- इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने PM awas yojana list शहरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें आप देख सकते हैं कि आपके शहर में किन-किन व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का पक्का घर आवंटित किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्र के लिए 120000 रुपए और पहाड़ी क्षेत्र के लिए 130000 रुपए का बजट आवंटित किया जाता है जिससे कच्चे मकान वाले व्यक्ति अपना पक्का घर बना सके